अखबार में आंख गडाके
मैंने कहा क्या चाय मिलगी
आवाज़ आई
नहीं
दूध ख़त्म हो गया है
बिना दूध चाय ऐसी
जिसे बिना चीनी कोई मिठाई
मैंने कहा पड़ोस से लेलो
श्रीमतीजी ने नाराज़गी से बोला
कोई शर्म है या नहीं
अब पड़ोस से दूध मांगना पड़ेगा एक चाय के लिए
आज बिना चाय के अख़बार पड़ लो
मैंने सोचा पड़ोस से मांगने में क्या शर्म
कोनसी नाक कट जाएगी
पर कोंन करे बीबी से बहस
तब ही दरवाजे की घंटी बजी
पड़ोसन बोली भाईसाहब कुछ चीनी मिलेगी
ख़तम होगई है
मैं मन ही मन मुस्कराया
शायद पड़ोसन को पता चला
वह बोली अगर नहीं तो कोई बात नहीं
मैंने अपनी मुस्कान को संभाला
और श्रीमतीजी को बुलाया
श्रीमती से पड़ोसन बोली
मैंने श्रीमती की आँखों में देखा
और इशारे से बोला दिया
श्रीमती ने न चाहते भी
पड़ोसन से दूध मांग लिया
पड़ोसन ख़ुशी ख़ुशी से कहा
पडोसी पडोसी के काम नहीं आया
तो ऐसे पडोसी का क्या फायद
जी हाँ पडोसी ही पडोसी कें काम आते है