दिल क्या करे जब किसी से किसी को प्यार हो जाएँ
जाने कांह कब किसी को किसी से प्यार को जाएँ
ऊँची ऊँची दीवारों सी इस दुनियां की रस्मे
न कुछ तेरें बस में जुली ना कुछ मेरें बस में
दिल क्या करें जब किसी को किसी से प्यार हो जाएँ .........
जैसे पर्वत पे घटा झुकतीं है
जैसे सागर से लहर उटती है
इसे किसी चहरे पे निगाहें रुकती है
जैसे पर्वत पे घटा झुकतीं है
जैसे सागर से लहर उटती है
इसे किसी चहरे पे निगाहें रुकती है
रोअक नहीं सकती नज़रो को दुनिया भर की रस्मे न
कुछ तेरें बस में जुली ना कुछ मेरें बस में
आ मैं तेरी यदा में सब को बुलादू
दुनिया को तेरी तसवीर बना दू
मेरा बस चले तो दिल चीर के दिखा दू
आ मैं तेरी यदा में सब को बुलादू
दुनिया को तेरी तसवीर बना दू
मेरा बस चले तो दिल चीर के दिखा दू
दोड़ रहा साथ लहू कें, प्यार तेरा नस नस में
न कुछ तेरे बस में, न कुछ मेंरे बस में ......
Tuesday, March 9, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
आपका प्रयाश सराहनीये है...बहुत बहुत धन्यवाद ....
ReplyDelete