शहर से दूर
एक रात बिताइ गांवं में
सितारों से भरा था आकाश
जगमग जगमग कर रहे थे
तारे आकाश में
क्यों यह शहrओं में नहीं दिखातें
मैंने पूछा तारों से
एक तारा बोला
हम तो शहर में भी दिखाते
पर आपने शहर को इतना गन्दा किया की
वहां आने का मन नहीं करता
गली गली में कचरा है
हवाओं में धूआ ही धूआ
दम लेने को भी हवा नहीं
अब आप ही बातें हम शहर में क्यों आय .......
अब समझा की कंहा गएँ सितारे मेरे शहर से
Sunday, March 21, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment