पल पल दिल के पास तुम रहती हो
जीवन मीठी प्यास यह कहेंती हो
पल पल दिल के पास तुम रहेती हो ----
हर श्याम आँखों पे तेरा आंचल लहेरएं
हर रात यादो की बारात लाएं
में सांस लेता हूँ तेरी खुसबू आती ही
एक महका महका सा पैगाम लती है
मेरे दिल की धड़कन भी तेरी गीत गाती है
पल पल दिल के पास तुम रहती हो .......
कल श्याम देखाता तुम्हे अपने आँगन में
जेसे कहे रहीती तुम मुझे बंध्लो बंधन में
यह कैसा बंधन है, यह कैसे सपने है
बेगाने होकर भी कोएं अपने लगते है
मैं सोच में रहता हो डर डर कें कहता हूँ
पल पल दिल कें पास तुम रहती हो ..............
तुम समझोगी कोयं इतना में तुम से प्यार करू
तुम समझोगी दीवाना मैं भी इकरार करू
दीवानों की यह बाते दीवाने जानतें है
जलने में क्या मजा है दीवाने जानते है
तुम यूं ही जलाते रहेना आ आ कर खाब्यो में
पल पल दिल कें पास तुम रहेती हो ..............
Tuesday, March 9, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
हिंदी ब्लाग लेखन के लिए स्वागत और बधाई
ReplyDeleteकृपया अन्य ब्लॉगों को भी पढें और अपनी बहुमूल्य टिप्पणियां देनें का कष्ट करें
Anek shubhkamnayen!
ReplyDeleteSwagat hai...
ReplyDeleteपल पल दिल के पास तुम रहती हो
ReplyDeleteजीवन मीठी प्यास यह कहेंती हो
excellent
इस नए चिट्ठे के साथ हिंदी ब्लॉग जगत में आपका स्वागत है .. नियमित लेखन के लिए शुभकामनाएं !!
ReplyDelete