Tuesday, March 9, 2010

पल पल दिल के पास तुम रहती हो

पल पल दिल के पास तुम रहती हो
जीवन मीठी प्यास यह कहेंती हो
पल पल दिल के पास तुम रहेती हो ----
हर श्याम आँखों पे तेरा आंचल लहेरएं
हर रात यादो की बारात लाएं
में सांस लेता हूँ तेरी खुसबू आती ही
एक महका महका सा पैगाम लती है
मेरे दिल की धड़कन भी तेरी गीत गाती है
पल पल दिल के पास तुम रहती हो .......

कल श्याम देखाता तुम्हे अपने आँगन में
जेसे कहे रहीती तुम मुझे बंध्लो बंधन में
यह कैसा बंधन है, यह कैसे सपने है
बेगाने होकर भी कोएं अपने लगते है
मैं सोच में रहता हो डर डर कें कहता हूँ
पल पल दिल कें पास तुम रहती हो ..............

तुम समझोगी कोयं इतना में तुम से प्यार करू
तुम समझोगी दीवाना मैं भी इकरार करू
दीवानों की यह बाते दीवाने जानतें है
जलने में क्या मजा है दीवाने जानते है
तुम यूं ही जलाते रहेना आ आ कर खाब्यो में
पल पल दिल कें पास तुम रहेती हो ..............

5 comments:

  1. हिंदी ब्लाग लेखन के लिए स्वागत और बधाई
    कृपया अन्य ब्लॉगों को भी पढें और अपनी बहुमूल्य टिप्पणियां देनें का कष्ट करें

    ReplyDelete
  2. पल पल दिल के पास तुम रहती हो
    जीवन मीठी प्यास यह कहेंती हो
    excellent

    ReplyDelete
  3. इस नए चिट्ठे के साथ हिंदी ब्‍लॉग जगत में आपका स्‍वागत है .. नियमित लेखन के लिए शुभकामनाएं !!

    ReplyDelete