एक बार दो औरतें आपस में बातें कर रहें थी।
एक औरत ने दूसरे औरत से पूझा तुम्हारी बेटी और दामाद कैसा है।
इस पर दूसरी औरत बोली की मेरी बेटी तो बहुत ही नसीब वाली है क्योंकि बेटी का पति हर को काम उसकी बेटी से पूछ कर ही करता है।
फिर उस से उसकें बेट के बारे में पूझा तो इसपर वो झलाकर बोली मेरा बेटा तो अपनी बीबी को गुलाम है। वह वोही करता जो उसकी बीबी करने को कहती है।
अब देखो हम कितनी ज़ल्दी बदल जाते है। हम वो ही करना चहतेहै जो हम को पसंद हो। हम परिस्तियो को अपने हिसाब से बदल लेतें है। क्या यही कारन तो नहीं की हम दुखी रहते है। हम अपने आप को बदलना नहीं चहते पर दुसें बदल जाएँ यही चाहतें है और इस कारन से हम दुखी रहतें है..................
Thursday, March 11, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
रो के मिलना हर किसी से
ReplyDeleteक्या गिला है जिंदगी से
क्यों दुखी है क्या जलन है
आदमी को आदमी से