कल रात से ही नागपुर का मोसम बहुत सुहाना हो गया था।
सारी रात बिजली चमकती रही, बरसात होती रही।
सुबह सुबह मोसम बहुत ही शानदार था
मैने अपने साइकिल ली और बारिश में भीगते भीगते तेलान्कड़ी लेके पर निकल गया।
हवाएँ इतनी तेज चल रही थी की साइकिल चलने में बहुत मुश्किल हो रही थी,
पर फिर भी साइकिल चलते चलते में तेलान्कड़ी लेके पर गया।
तेलान्कड़ी लेके में पानी का स्तर ऊपर हो गया था।
तेज हवाओं और बारिश से मेरी साइकिल डगमगा रही थी,
पर धीरे धीरे में चलता रहा चलता रहा। लेके का नज़ारा देखते ही बनता था।
बादलों के कारन अभी भी अँधेरा था, सूरज की लालिमा अभी तक धरती पर नहीं आयें थी
बिच बिच में बिजली चमक रही थी। लगा की भगवान् लाइट जलाकर मुझे देख रहा था ।
में बहुत ही खुश था nature के इस नज़ारे को देख कर।
मेंने मन ही मन में प्रभु को धन्यवाद किया और धीर धीर घर को लौटा आया।
Friday, March 12, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment